Advertisement

Rafale deal: SC dismisses govt’s objections, allows use of 'leaked' papers in review plea

Rafale deal: SC dismisses govt’s objections, allows use of 'leaked' papers in review plea रफ़ाल मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को झटका लगा है. कोर्ट ने इस मामले में सरकार की शुरूआती आपत्ति को ख़ारिज कर दिया है. सरकार ने मामले में पहले सुनाए गए फै़सले को बनाए रखने और पुनर्विचार याचिका ख़ारिज करने की बात कही थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच कर रही है, जिसमें जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ़ शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पहले अपने फ़ैसले में रफ़ाल सौदे की जांच करने की अपील को ख़ारिज कर दिया था. उसके बाद अरुण शौरी और प्रशांत भूषण समेत कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी.

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,Rafale,Rafale Deal,Modi Rafale,Rafale Modi,Narendra Modi,Modi in Junagarh,Suprese Court Rafale,rafale Case in SC,Dassault,France,

Post a Comment

0 Comments