Advertisement

#UPSC TOPER काफी मस्त है कनिष्क कटारिया Kanishak Kataria topped the civil services exam

#UPSC TOPER काफी मस्त है कनिष्क कटारिया Kanishak Kataria topped the civil services exam संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजों का आपकों
पता होगा ...और ये भी पता होगा कि इस परीक्षा में कनिष्क ने टॉप किया
है. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्ट राजस्थान के जयपुर के रहने वाले
हैं. उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है.
हम उनके बारे में कुछ स्पेशल जानकारियां लेकर आयें है ....कनिष्क शुरूआता
से भी पढ़ने में काफ मैधावी रहें है... ने 2010 में आईआईटी जेईई परीक्षा
में 44वां रैंक हासिल किया था. इसके अलावा 10वीं और 12वीं में भी
उन्होंने 90 फीसदी से ज़्यादा अंक हासिल किए थे.
हालांकि उन्हे ये उम्मीद नहीं थी कि वो upsc परीक्षा में टॉप करेंगे.
कनिष्क ने बताया कि "पेपर और इंटरव्यू अच्छे हुए थे और यह मेरा पहला
प्रयास था लेकिन टॉप करूंगा ये उम्मीद नहीं थी."
सिविल सेवा परीक्षा में कनिष्क का ऑप्शनल पेपर मैथ्स था.
क्या परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ली थी,
"कोचिंग की मदद से मैंने बेसिक नॉलेज हासिल की. उसके बाद पिछले साल मार्च
से लेकर परीक्षा तक घर पर सेल्फ स्टडी की थी."
कनिष्क ने इस सफलता के लिए मेंस परीक्षा के पहले 8 से 10 घंटे और परीक्षा
के नजदीक आने पर 15 घंटे तक की पढ़ाई की थी....दोस्तों कनिष्क बहुत ही
मस्त मौला टाइप है और वो बिना टैंशन के जिन्दगी जीते है...इसी वजह से
उन्होंने परिक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले जिन्दगी का पुरा अनुभव और
आनंद लिया...कनिष्क कहते है कि सिविल सेवा ही करेंगे, इसको लेकर वो बहुत
स्पष्ट नहीं थे.
वो कहते हैं, "मेरे पिता सिविल सेवा में ही हैं. उनका मन था कि मैं भी
सिविल सेवा में ही आऊं, लेकिन मैं बहुत श्योर नहीं था कि मैं करूंगा ही."
"मैंने पहले अपनी जिंदगी जीने की कोशिश की. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट
होने के बाद तीन साल नौकरी की. इस दौरान मैंने अपनी सोच बदलनी शुरू की."
कनिष्क शांत स्वाभाव के हैं लेकन आम युवाओं की तरह शौक रखने है वाले
कनिष्क ने आईआईटी से पढ़ाई के बाद दक्षिण कोरिया में देढ़ साल तक काम
किया.
वहां की जिंदगी ने उन्हें देश की व्यवस्था बदलने की प्रेरणा दी.
वो कहते हैं, "मैंने दक्षिण कोरिया में डेढ़ साल तक काम किया था. उसके
बाद एक साल बेंगलुरू में था. जब मैं विदेश में था तब भारत के जिंदगी को
वहां की ज़िंदगी से तुलना कर रहा था, तब मुझे लगा कि भारत में सिस्टम को
बदलने के लिए वहां से सिस्टम में घुसना जरूरी है."
कोई रॉकेट साइंस फॉर्मूले से नहीं की थी तैयारी
वो कहते हैं, "सीनियर ने मेरी मदद की और मैंने उनसे उनकी रणनीति पूछी और
उसमें अपने हिसाब से थोड़ा बदलाव कर तैयारी की. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं
था."
कनिष्क को क्रिकेट और फुटबॉल देखना काफी पसंद है. सचिन तेंडुलकर, विराट
कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.
क्रिकेट का शौक रखने वाले कनिष्क के फिल्में देखना बहुत पसंद नहीं है
Kanishak Kataria, an alumnus of IIT Bombay topped the civil services
examafter the UPSC declared results today. Mr Kataria graduated with a
BTech from IIT Bombay and opted for mathematics as his optional
subject.
Mr Kataria currently works as a data scientist, according to his
LinkedIn profile. While in IIT Bombay, he was also a member of the
institute's placement cell. He also worked in the institute as a
teaching assistant in the institute, according to his LinkedIn
profile.
"It's a very surprising moment. I never expected to get the 1st rank.
I thanks my parents, sister and my girlfriend for the help and moral
support," Mr Kataria said, quoted by ANI.
"People will expect me to be a good administrator and that's exactly
my intention," he added.
Mr Kataria is from Rajasthan, news agency ANI reported.
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot in a tweet congratulated Mr Kataria.
"Heartiest congratulations to Rajasthan's Kanishak Kataria who has
topped the UPSC civil services examination and Akshat Jain who has
secured second position. It's a great achievement and a chance to give
your best to society," Mr Gehlot said in the tweet.
Srushti Jayant Deshmukh is the topper among women candidates and
secured the fifth rank. She graduated with B.E.(Chemical Engineering)
from Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal.
The top 25 candidates comprised of 15 men and 10 women.
759 candidates, with 577 men and 182 women, have been recommended for
appointment to the Indian Administrative Services and Indian Police
Services, according to a press release issued by the UPSC.
The written part of the Civil Services Examination was held by UPSC in
September-October and interviews for the Personality Test were held in
February-March, 2019, according to news agency ANI.

history,politics,political history of pakistan,political news,political parties,political history,political science,world history,मस्त,UPSC TOPER,कनिष्क कटारिया,Kanishak Kataria,civil services exam,top,Rajiv Gandhi,i Proudyogiki Vishwavidyalaya,आईआईटी बॉम्बे,Bhopal.,ग्रेजुएट,जयपुर,मैधावी,results,graduated,BTech,IIT Bombay,mathematics,optional subject.,data scientist,Chief Minister,Ashok Gehlo,tweet,congratulated,

Post a Comment

0 Comments