Grow Station एक artificial electric light source होता है, जो specially Plants को stimulate करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। normally इस तरह की grow lights, indoor gardening, पौधों के विकास, हीड्रोपोनिक्स में प्रयोग होती हैं। हीड्रोपोनिक्स वो होता है जिसमें पौधे बिना मिटटी के उगाये जाते हैं, सिर्फ पानी में,
इस grow station में एक ये UV लैंप है, जिसमें से अल्ट्रा Voilet spectrum light निकलती है जिससे पौधे की growth होती है. ये UV लाइट नीली और लाल रौशनी का मिश्रण है, इसमें ये नीली रौशनी प्रकाश संश्लेषण यानि photosynthesis प्रोसेस को बढ़ावा देती है। यानि साधारण भाषा में पौधे इससे अपना खाना बनाते हैं।
लाल रौशनी से पौधों में फूल और फल जल्दी आते हैं।
इसके बाद इसमें एक छोटा सा पंखा भी लगा हुआ है। जो पौधे को हवा चलने का अहसास देता है। जिससे वो जल्दी ग्रो करता है। और ये पंखा आपको भी हवा देगा।
इसके साथ ही इसमें एक रीडिंग लाइट भी लगी है जो आपके पढ़ने के काम आती हैं।
अब अगर आप इसे प्रयोग करते हैं तो आपको इसे लगातार ऑन रखना पड़ेगा।
आप इसमें अपना मोबाइल फ़ोन चार्जिंग पर लगा सकते हैं।
ये आपके लिए एक मोबाइल स्टैंड का काम भी करेगा।
ये आपके लिए एक पेन स्टैंड भी है।
हालाँकि इसका ये जो प्लांट वाला पॉट है वो बड़ा छोटा है। और आप इसमें सिर्फ एक छोटा सा प्लांट ही लगा सकते हैं।
आपको ये ग्रो स्टेशन कैसा लगा बताएं
Buy Link -
------
क्या आप प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) और गैजेट्स को लेकर पैशनेट हैं? यदि हां, तो यहां आपको एक मौक़ा मिल रहा है डिजिट स्क्वाड में शामिल होकर एक डिजिट प्रमाणित टेक इन्फ्लूएनसर बनने का!
डिजिट स्क्वाड में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ!
डिजिट हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें -
Digit Hindi के YouTube चैनल पर आपका स्वागत है |
डिजिट भारत में प्रिंट, ऑनलाइन और सोशल मीडिया को देखते हुए एक बड़ा टेक्नोलॉजी ब्रांड है। डिजिट अपनी 15 सालों की विरासत में आपको किसी भी डिवाइस को खरीदने से संबंधित जरुरी सलाह और राय देता आया है। इसके अलावा दैनिक जीवन में तकनीकी को बड़े पैमाने पर समाहित करता भी आया है। डिजिट ही भारत में एक मात्र ऐसा टेक मीडिया पब्लिकेशन है, जिसके पास 2 टेस्ट लैब्स हैं, जहां डिवाइसों को टेस्ट से लेकर रिव्यु आदि किया जाता है, ताकि आपको बेस्ट प्रोडक्ट और सेवाएं मिल सके।
Shop on Amazon:
Shop on Flipkart:
Website :
Facebook:
Twitter:
Instagram:
0 Comments