Advertisement

Jallianwala Bagh massacre : Blow by blow account of the blood bath (BBC Hindi)

Jallianwala Bagh massacre : Blow by blow account of the blood bath (BBC Hindi) जलियाँवाला बाग़, अमृतसर शहर, तारीख 13 अप्रैल, 1919, वक़्त साँझ ढ़लने से 6 मिनट पहले...उस दिन जलियाँवाला बाग़ में 15 से 25 हज़ार लोग जमा थे. अचानक लोगों को ऊपर एक अजीब सी आवाज़ सुनाई दी. एक हवाईजहाज़ बाग़ के ऊपर नीची उड़ान भरते हुए जा रहा था. उसके एक पंख पर एक झंडा टंगा हुआ था. उन लोगों ने इससे पहले कोई हवाईजहाज़ नहीं देखा था.
कुछ लोगों ने उसे देखते ही वहाँ से हट जाने में ही अपनी ख़ैर समझी. अचानक लोगों को नेपथ्य से भारी बूटों की आवाज़ सुनाई दी और सेकेंड़ों में जलियाँवाला बाग़ के संकरीले रास्ते से 50 सैनिक प्रकट हुए और दो-दो का 'फ़ॉर्मेशन' बनाते हुए उँची जगह पर दोनों तरफ़ फैलने लगे. भीड़ का एक हिस्सा चिल्लाया, "आ गए, आ गए." वो वहाँ से बाहर जाने के लिए उठे. तभी एक आवाज़ आई, "बैठ जाओ, बैठ जाओ. गोली नहीं चलेगी."25 गोरखा और 25 बलूच सैनिकों में से आधों ने बैठ कर और आधों ने खड़े हो कर 'पोज़ीशन' ले ली. डायर ने बिना एक सेकेंड गंवाए आदेश दिया, 'फ़ायर.'
सैनिकों ने निशाना लिया और बिना किसी चेतावनी के गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. चारों तरफ़ लोग मर कर और घायल हो कर गिरने लगे. घुटने के बल बैठे हुए सैनिक चुन-चुन कर निशाना लगा रहे थे. उनकी कोई गोली बरबाद नहीं जा रही थी.

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,Jallianwala bagh massacre,jallianwala bagh,jallianwala,Punjab,Michael O'Dwyer,Sikhs,Udham SIngh,Bhagat Singh,Gadar Party,Amritsar,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,जलियांवाला बाग़,जलियांवाला बाग़ हत्याकांड,माइकल ओ डायल,उधम सिंह,जनरल डायर,अमृतसर,ब्रिटिश,पंजाब,

Post a Comment

0 Comments